Sitapur

Apr 16 2024, 18:23

संकुल शिक्षक कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदी पुर में संकुल शिक्षक कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन बैठक में न्याय पंचायत के विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया, कार्यशाला में विभिन्न शैक्षिक नीतियों पर चर्चा की गई तथा कक्षा शिक्षण को सरल रोचक और आकर्षक बनाने के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री के सुचारू रूप से प्रयोग करने के बारे में प्रस्तुति दी गई।

कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, निपुण भारत मिशन को सफल बनाने तथा निपुण लक्ष्य को समय से प्राप्त करने में, कक्षा शिक्षण की कार्य योजना की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए शिक्षक को कक्षा शिक्षण पूरी तैयारी के साथ ही करना चाहिए जिससे बच्चों को सीखने में आसानी होगी और वह निर्धारित लर्निंग आउट कम को सरलता से प्राप्त कर सकेंगें, वर्तमान समय में कक्षा शिक्षण को सरल और प्रभावी बनाने के बहुत से संसाधन उपलब्ध हैं शिक्षक अपनी पसंद ,आवश्यकता और सुविधा के अनुसार सामग्री का प्रयोग कर सकते हैं।

कार्यशाला में शिक्षक रामचन्द्र वर्मा ने विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए अभिभावकों से बेहतर तालमेल तथा बच्चों से भावनात्मक जुड़ाव के महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षक जुबेर वारिस एवं राजेश कुमार वर्मा ने गणित किट, प्रिंटरिच सामग्री तथा बिग बुक और स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर शिक्षक विशुन कुमार वर्मा, अजीत कुमार राजवंशी, ज्ञान प्रभा देवी, सौरभ दुबे, आशीष कुमार आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।

Sitapur

Apr 16 2024, 18:22

मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें

आरएन सिंह,बिसवां (सीतापुर)। मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें मतदान करने के पूर्व किसी भी प्रोलोभन अथवा दबाव में ना आए यह बात जिला अधिकारी अनुज कुमार ने बिसवां क्षेत्र के ग्राम झज्जर में बने बेनरेबुल मतदान केंद्र का निरीक्षण करने के बाद मतदाताओं से वार्ता करते हुए कही उन्होंने कहा प्रत्येक मतदाता का वोट डालने का अधिकार है और उसे इस पर्व पर अपना वोट डालना चाहिए ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कहा कि मतदान के दौरान अगर किसी भी प्रकार की दिक्कतें आती हैं या अनाधिकृत रूप से मतदाताओं को प्रोलोभन देने का काम किया जाता है तो इस पर पुलिस की निगाह रहेगी और ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होगी जिलाधिकारी ने वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार तहसीलदार उमाशंकर त्रिपाठी नायब तहसीलदार द्विवेदी सहित सभी अधिकारी मौजूद थे

Sitapur

Apr 15 2024, 19:09

इंडिया गठबंधन लोकसभा प्रत्याशी कांग्रेस राकेश राठौर के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील मार्ग स्थित सपा कार्यालय पर सोमवार को इंडिया गठबंधन लोकसभा प्रत्याशी कांग्रेस राकेश राठौर के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया।

चुनाव कार्यके शुभारंभ के अवसर पर बोलते हुए सपा विधायक अनिल कुमार वर्मा ने भाजपा सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी, इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर जमकर हमला बोला उन्होंने उपस्थित सपा कांग्रेस कार्यकतार्ओं का उत्साह वर्धन करते हुए गठबंधन प्रत्याशी राकेश राठौर को विजई बनाने की अपील की।

चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव, जहीर अब्बास, अनुपम द्विवेदी, विनीता राजवंशी, कन्हैया मेहरोत्रा, सोहेल खान, भागीरथ मौर्य, ब्रह्म प्रकाश सहित भारी संख्या में सपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

Sitapur

Apr 15 2024, 18:28

छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को अग्निकांडों से बचाव हेतु प्रशिक्षित एवं जागरूक किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में चल रही तेज हवाओं व गर्मी, लू की के चलते क्षेत्र में अक्सर अग्निकांड होते हैं जिसके चलते धन हानि एवं जनहानि की भी संभावना बनी रहती है इसके अतिरिक्त घरेलू चूल्हे व रसोई गैस से भी अग्निकांड की संभावना पाई जाती है, अग्निकांडो पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से अग्निशमन विभाग द्वारा जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

सोमवार को अग्निशमन विभाग द्वारा नगर के बीडीएनडी पब्लिक स्कूल में सभी छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को अग्निकांडों से बचाव हेतु प्रशिक्षित एवं जागरूक किया गया व अग्नि सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन विषय पर आधारित एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के कक्षा 6, 7 व 8 के बच्चों ने प्रतिभाग किया बच्चों को संबोधित करते हुए अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने आग से बचाव व अग्नि आपदा होने पर उसे कैसे निपटा जाए इसकी बिंदुवार जानकारी दी।

इस अवसर पर अग्निशमन विभाग के प्रभारी हर्ष कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, विवेक कुमार मौर्य विद्यालय प्रबंधिका मधु सिंह, प्रधानाचार्या कंचन सिंह, शिक्षक ओमप्रकाश पांडे, दिवाकर अवस्थी अभय सिंह, जयप्रकाश मौर्य ,प्रीति अवस्थी ,गोल्डी वर्मा ,पलक मिश्रा, शालिनी शुक्ला सहित सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Sitapur

Apr 15 2024, 18:27

2 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में चल रही तेज हवाओं के चलते सोमवार को ग्राम लुधौरा में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई, जिससे किसान शिवप्रसाद की 2 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मधुमक्खियों से बचने के लिए आग जलाई गई थी, चल रही तेज हवाओं से चिंगारी उड़ कर शिव प्रसाद के गेहूं के खेत में जा गिरी और कटने के लिए तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना पर भारी संख्या में जमा ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी हंसराज सिंह ने बताया कि, दमकल के पहुंचने से पूर्व ही आग पर ग्रामीणों के द्वारा काबू पा लिया गया था। पीड़ित किसान शिवप्रसाद ने बताया की लगभग ₹10000 मूल्य से अधिक का गेहूं जलकर राख हो गया है। पीड़ित किसान ने आग लगने की सूचना राजस्व विभाग को भी दे दी है।।

Sitapur

Apr 15 2024, 18:26

जालंधर बध की कथा सुन श्रोता हुए भाव विभोर

शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) कथा ब्यास ने जालंधर बध की कथा का प्रसंग श्रोताओं को सुनाया |

सकरन के ठाकुरद्वारा मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवशीय श्री शतचंडी महायज्ञ में प्रवचन के दौरान हरदोई से पधारी कथा ब्यास मीनाक्षी तिवारी ने

कहा कि जालंधर नाम का एक राक्षस देवी-देवताओं को अपने आतंक से परेशान किये था जालंधर की पत्नी वृंदा एक पतिव्रता नारी थी उसकी पूजा से जालंधर को किसी युद्धा में पराजय हासिल नहीं होती थी इसके अलावा वृंदा भगवान विष्णु की भी परम भक्त थी ।

ऐसे में भगवान विष्णु की कृपा के कारण भी उसे युद्ध में हमेशा विजय हासिल होती थी एक दिन जालंधर ने स्वर्ग लोक पर आक्रमाण कर दिया जिसके बाद सभी देवी-देवता भगवान विष्णु के पास गए और उनसे रक्षा की गुहार लगाई भगवान विष्णु इस बात को जानते थे कि वृंदा की भक्ति को भंग किए बिना जालंधर को परास्त करना मुमकिन नहीं है ऐसे में उन्होंने जालंधर का रूप धारण किया जिसके बाद वृंदा का पतिव्रत धर्म टूट गया ।

जिससे जालंधर की सारी शक्तियां खत्म हो गई. जिसके बाद जालंधर युद्ध में मारा गया वृदा को जालंधर की मृत्यु का समाचार मिला तो वह बहुत निराश हो गई बाद में वृंदा को जब उसके साथ किए गए छल का पता चला तो उसने क्रोधित होकर भगवान विष्णु को श्राप दे देते हुए कहा कि आपने छल से मुझे वियोग का कष्ट दिया है उसी तरह आपकी पत्नी का भी छल से हरण होगा साथ ही आप पत्थर के हो जाएंगे और उस पत्थर को लोग शालीग्राम के रूप में जानेंगे कहते हैं कि वृंदा के श्राप की वजह से भगवान विष्णु दशरथ के पुत्र श्रीराम के रूप में जन्म लिया।

फिर बाद में उन्हें सीता हरण के वियोग का कष्ट झेलना पड़ा इसके अलावा कथा ब्यास मुकेश अवस्थी उमेश दिक्षित ने राम कथा की चर्चा सुनायी तथा प्रदीप सांवरिया झांकी ग्रुप द्वारा भगवान की झांकियां दिखायी गयीं

इस मौके पर यज्ञाध्यक्ष आचार्य अम्बरीष शुक्ल,सत्येन्द्र सिंह चौहान,रानी बृजबाला सिंह के अलावा भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे |

Sitapur

Apr 15 2024, 16:34

क्षेत्र में बढ़ती हुई गैस दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लहरपुर गैस एजेंसी द्वारा चलाया गया विशेष सुरक्षा अभियान

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में बढ़ती हुई गैस दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के निर्देश पर लहरपुर गैस एजेंसी द्वारा चलाया गया विशेष सुरक्षा अभियान, गैस से बढ़ रही दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए लहरपुर गैस सर्विस द्वारा एक विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सही ढंग से गैस उपयोग करने के बारे में जागरूक किया गया।

लहरपुर गैस सर्विस द्वारा इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के निर्देश पर गैस एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा गैस उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर उन्हें सुरक्षा नियमों के बारे में जहां जागरूक किया गया वहीं उनके चूल्हे और गैस पाइप की निशुल्क जांच की गई। लहरपुर गैस सर्विस के मनोज मेहरोत्रा ने बताया कि गैस उपभोक्ताओं के घर घर जाकर गैस सर्विस के कर्मचारी उनके चूल्हे व गैस पाइप की जांच कर रहे हैं जिन उपभोक्ताओं के गैस पाइप खराब हो गए हैं उन्हें बदलने के लिए जागरूक किया जा रहा है, जिससे दुर्घटनाओं पर काबू पाया जा सके। मनोज मेहरोत्रा ने बताया कि, अबतक लगभग चार सौ से अधिक गैस उपभोक्ताओं को गैस के सही उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक करने के साथ-साथ उनके गैस उपकरणों की जांच की जा चुकी है, उन्होंने बताया कि कर्मचारियों द्वारा यह जांच अभियान निशुल्क चलाया जा रहा है।

Sitapur

Apr 15 2024, 15:58

दिव्यांग बच्चों को समेकित शिक्षा विभाग के विशेष शिक्षकों द्वारा उन्हें अभ्यास करा कर प्रशिक्षित किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ईरापुर के द्वारा ग्राम पंचायत खैरुल्लापुर में शारीरिक रूप से पूर्णतया निशक्त दिव्यांग बच्चों को समग्र शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा विभाग द्वारा उनके आवास पर ही विशेष शिक्षकों द्वारा उन्हें अभ्यास करा कर प्रशिक्षित किया गया। ज्ञातव्य है कि समेकित शिक्षा विभाग दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और योजनाएं संचालित कर दिव्यांग बच्चों को सीखने तथा पढ़ने लिखने के अवसर प्रदान कर रहा है।

इसी के तहत ग्राम पंचायत खैरूल्लापुर के मजरा ईरापुर में शारीरिक रूप से पूरी तरह से निशक्त बच्चों और उनके अभिभावकों को विशेष शिक्षकों द्वारा घर पर ही सीखने और दैनिक क्रियाओं को स्वयं से ही सम्पादित करने की आदत एवं अभ्यास दिव्यांग बच्चों को कराया गया। विशेष शिक्षक राजीव कुमार वर्मा तथा इंदू देवी ने बताया कि, शारीरिक रूप से पूरी तरह अक्षम बच्चों को उनके घर पर ही सीखने के अवसर प्रदान किया जाता है,साथ ही साथ ऐसे बच्चों के अभिभावकों को भी परामर्श तथा निर्देशन के साथ प्रशिक्षण भी दिया जाता है जिससे अभिभावकों को ऐसे बच्चों को सिखाने में मदद मिलती है। संकुल शिक्षक अनवर अली ने इस मौके पर दिव्यांग बच्चों को प्राप्त करायी गयी शिक्षण अधिगम सामग्री किट को प्रयोग करने और उसके रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।

Sitapur

Apr 14 2024, 18:27

भोजपुरी फिल्म अभिनेता संग्रामसिंह पटेल के रविवार को नगर आगमन पर उनके प्रशंसकों ने किया भव्य स्वागत

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भोजपुरी फिल्म अभिनेता संग्रामसिंह पटेल के रविवार को नगर आगमन पर उनके प्रशंसकों ने किया भव्य स्वागत।

ज्ञातव्य है कि अवध गंगा फिल्म के बैनर के तहत बनायी गई फिल्म इश्क नचाए बीच बाजार जिसकी अधिकांश शूटिंग लहरपुर के विभिन्न स्थानों पर की गई थी और जिसका ट्रेलर व गाना भी रिलीज हो चुका है आज रविवार को शीघ्र रिलीज होने वाली फिल्म इश्क नचाए बीच बाजार के बिजनेस प्रमोशन के लिए फिल्म के निर्माता व अभिनेता संग्राम सिंह पटेल अपने प्रशंसकों के बीच लहरपुर पहुंचे,उन्होंने अपने प्रशंसकों से शीघ्र रिलीज होने वाली फिल्म को थिएटर में देखने की अपील की, उन्होंने कहा कि जो प्यार मुझे लहरपुर की जनता ने दिया है उसके हम जीवन भर ऋणी रहेंगे, इस मौके पर उन्होंने अपनी नई फिल्म हाईकोर्ट की शूटिंग शीघ्र ही लहरपुर में करने की घोषणा की।

Sitapur

Apr 14 2024, 18:26

दो लोगों के मध्य हुए विवाद का फैसला कराने गए प्रधान पति की पिटाई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर शाहपुर में गांव के दो लोगों के मध्य हुए विवाद का फैसला कराने गए प्रधान पति की पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर शाहपुर निवासी मुसरुद्दीन पुत्र शहाबुद्दीन जो की प्रधान पति है उनके द्वारा विगत शुक्रवार देर शाम को गांव के सलीम और तौहीद के मध्य हुए विवाद का फैसला कराया जा रहा था, तभी प्रधानी की रंजिश को लेकर, तौहीद, सानू व आशरान ने उस पर हमला कर दिया और लात घुसों से मारने लगे, शोर गुल सुन कर भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

जिससे उपरोक्त लोग गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए, प्रधान पति मुशरुद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।